STORYMIRROR

Raja Sekhar CH V

Romance

3  

Raja Sekhar CH V

Romance

मन क्या कहे

मन क्या कहे

1 min
250


तेरा मेरा मन क्या कहे,

हम दोनों में प्यार रहे,

तेरा मेरा मन क्या चाहे ,

हम दोनों का साथ रहे


तुम मेरे सुमन हो ,

तुम मेरे चमन हो ,

तुम मेरे सनम हो,

तुम मेरे बलम हो


तुम आई तो फैला उजाला,

नूर से हुआ ज़िंदगी निराला,

मुझे तुमने बनाया जोशीला,

मैं बना मतवाला दिलवाला


तेरी आँखें हैं बड़ी नशीली,

छुपी हुई है जिसमें पहेली,

अगर मुझे तुम नहीं मिली,

खोजूं तुम्हें तब गली गली


हमारा प्यार ऐसे ही क़ायम रहे,

हमारा सुनहरा संसार सुन्दर रहे,

हमारा ये अपनापन बरक़रार रहे,

हमारा मन हमेशा यही कहता रहे ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance