STORYMIRROR

Nandu vistar

Romance Inspirational

4  

Nandu vistar

Romance Inspirational

मन की आवाज़

मन की आवाज़

1 min
351


आप जितना समझते हो

उतना बुरा भी नहीं हूं मैं 

बस कुछ देर के लिए

उलझा हुआ हूं अपनी जिंदगी में

 पर इतना बुरा भी नहीं हूं मैं।


 हां माना ग़लतियां बहुत करता हूं

और समझ भी नहीं पाता के गलती हुई,पर 

वो मेरी नजरअंदाजी नहीं

थोड़ी वक़्त की उलझन है

क्यूंकि इतना बुरा भी नहीं हूं मैं।


हां थोड़ा उलझ सा गया हूं,थोड़ा टूट सा गया हूं,

वो क्या है लड़ाई अकेले लड़ता आया हूं ना

थोड़ा बिखर सा गया हूं मैं

अब आप मिल गए तो थोड़ा आपसे लड़ लेता हूं,

पर इतना भी बुरा नहीं हूं मैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance