अगले जन्म में..
अगले जन्म में..
अगले जन्म में तुम मेरी हो जाओगी ना ?
माना इस जन्म में तुम मेरी ना हो पाओगी...
पर अगले जन्म में तुम मेरी हो जाओगी ना?
डरती थी मेरा नाम
सबके सामने ज़ुबां पर लाने से... अगले जन्म मेरा नाम
सबको बताओगी ना ?
इस जन्म हैं बेड़ीयां रिवाजों की माना मैंने…
अगले जन्म तो इनको तोड़ पाओगी ना ?
तेरे सारे रिश्ते अनमोल थे मुझसे,
माना मैंने, पर उस जन्म मैं भी ख़ास हूँ तेरा
ये सबको समझाओगी ना ?
गर वादा करो तो मैं इंतज़ार करूं उस जन्म का…
डरोगी तो नहीं ? तब मेरा हाथ थाम पाओगी ना ?
माना इस जन्म में तुम मेरी ना हो पाओगी…
अगले जन्म में तुम मेरी हो जाओगी ना ?

