STORYMIRROR

Sudershan kumar sharma

Inspirational

4  

Sudershan kumar sharma

Inspirational

मन(गजल)

मन(गजल)

1 min
309


सच में देखा मन मनचला हो गया,

जिधर दिल चाहा उधर ही खो गया। 


मन ने पार कर दी हैं सारी हदें,

किधर जा रहा है नहीं दिखती सरहदें। 


न मंजिल कोई न रास्ता बड़ा, मनचला हो गया मन,

बड़ा बेबस हो गया यह मन। 


निकाल दिया जिसे मन से,

उसी को पुकार रहा है यह मन। 


स्वप्न बड़े बड़े लेता है पर

मंजिलों को पाने की उलझन में है यह मन। 


फिसलता है, उछलता है कई बहाने बनाता है मन, 

अपने ही  काबू में रखता है सारा तन बहुत बलशाली

बनता है यह मन। 


ऋषियों, मुनियों ने भी आजमाया है यह मन नहीं

काबू आया , बहुत निराला है यह मन। 


कितना समझाऊं कैसे मनाऊं, संभाले से भी नहीं

समझता है सुदर्शन यह मन, वायू की तीव्र गति से चलता

है मनचला मन। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational