मिलना
मिलना
जीवन की सर्द रातें हैं
हम क्यों डरें
साथ तुम्हारा है
कुछ ताप सेंक लें,
हम मिल कर
कठोर सर्दी को दूर कर लें
साथ हो हमारा तुम्हारा
कितनी सर्दी हो
मिटा देंगे मिल कर,
कुछ बात करें
कुछ प्यार की बारिश करें
कठिनता को दूर करें
जीवन को सरल करें
हम तुम जीवन एक करें।।
