कर्म
कर्म
1 min
371
मत भाग तू इतना
आगे गड्ढा खुदा है
लालच मत कर इंसान इतना
कि तरक्की पतन में बदल जाये
थोड़ा है थोड़े की
कामना रख तू इंसान
ईश्वर तेरा भला करेगा
बस तू कर अच्छे कर्म
ईमानदारी और नेक नियति रख
फल तुझको देगा भगवान
नफरत ईर्ष्या बदला छोड़ तू इंसान
बरसात कर प्रेम की तू इंसान
