STORYMIRROR

Manmohan Bhatia

Others

2  

Manmohan Bhatia

Others

कर्म

कर्म

1 min
371

मत भाग तू इतना

आगे गड्ढा खुदा है

लालच मत कर इंसान इतना

कि तरक्की पतन में बदल जाये

थोड़ा है थोड़े की

कामना रख तू इंसान

ईश्वर तेरा भला करेगा

बस तू कर अच्छे कर्म

ईमानदारी और नेक नियति रख

फल तुझको देगा भगवान

नफरत ईर्ष्या बदला छोड़ तू इंसान

बरसात कर प्रेम की तू इंसान


Rate this content
Log in