STORYMIRROR

Manmohan Bhatia

Inspirational

3  

Manmohan Bhatia

Inspirational

आत्मा

आत्मा

1 min
174

कौन है वह

जो मुझे बुला रहा है

कुछ धुँधला सा साया है

स्पष्ट नहीं दिख रहा है

कोशिश करता हूँ

उसे पहचानने की

नज़दीक जाता हूँ

उसे देखने

यह क्या


कितना डरावना है

शक्ल मिलती है मुझसे

मेरी आत्मा है वो

कह रही है मुझसे

सुधर जा अब तो

बहुत कर लिए

छल कपट और प्रपंच

दूसरों का हक छीना

तभी तो मेरा आकर

डरावना हो गया है


कि तुम भी देख कर डर गए

जागो अब तो जागो

दया से मानवता के लिए

कुछ तो कर्म करो

कमजोरों का उत्थान करो

नफरत छोड़ प्रेम की बरसात

चारों ओर बरसा दो



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational