STORYMIRROR

Annapurna manoj Lokhande

Romance

3  

Annapurna manoj Lokhande

Romance

मिलना हमारा..,

मिलना हमारा..,

1 min
177

तुम ओर हम एक ऐसी सोच हो.

सोने जैसे उन पलों को.

अकेले पन का साथ हो.

फुलों की बहार हो.

ओर वही हमारा मिलना हो.

जैसे कोई पंच्छी की.

मिठी सी ड्रीम डेट हो.


तू तुझे जो पसंद है.

ऊस नीले रंग की कपडो मे हो.

आसमान को भी जलन हो.

उतने तुम खुबसुरत दिखो.


रंगिन हमारी बाते हो.

उसमे प्यार की आस हो.

एकदुसरे मे खोते हूवे.

वापस जानेकी इच्छा ना हो.


जाते हुवे अंखो मे.

असुओं की एक झलक हो.

आंखो के जजबात देखकर्.

हलके से बहो मे लेना हो.


जान जुड गई है तेरे लिये.

आस तुम्हारी भी वही हो.


आकेले मे ये मिलना.

हमेशा हमारी यादों मे हो.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance