STORYMIRROR

Annapurna manoj Lokhande

Romance Classics Inspirational

4  

Annapurna manoj Lokhande

Romance Classics Inspirational

रिश्ता

रिश्ता

1 min
247

हर बात कहकर,समजाई नहीं जाती.

हर चिज जिंदगी में, पाई नहीं जाती.


हर वक्त याद करते हैं आपको,

पर अफसोस यादे कीसिको दिखाई नहीं जाती.


कई राज ऐसे होते हे, जो कहे नहीं जाते.

कई दिलं ऐसे होते हे,जो तोडे नहीं जाते.


आप जैसे लोग लोग होते हे, जो जोडे नहीं जाते.

आपका साथ हर हाल में देंगे.


कोई कूच कहे तो उसे टाल देंगे.

अगर दिलं ने कहा, आप आच्छे दोस्त नहीं.

तो दिलं को भी, सिने से निकाल देंगे.


ये रिश्ता हे, जो निभाये फरीश्ता हे.

इसी सच्ची रीत हे, जुदा होकर भी ना भुले,

यही तो इस रिश्ते की जीत है......


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Romance