दुआ
दुआ
दिलं में गुंजती हो तुम ओर तेरे तराने
भारती हो रंग सारे तुम रंग नये से
प्यार की महक तू
तू बरसात का रिमझिम पाणी
मेरे अल्फज
मेरे सुर
गीत हे तू तू है कहानी
एहसास में तुम हो ओर
मेरे इंतजार मे भी तुम
तुमसे दिन मेरा होता शुरू
रात खत्म तुमसे ही
यही है रबसे दुआ अब
हो एहसास तुमको भी
मिल जाये ओ जो माँगा है मैंने
तो कुछ नहीं माँगेंगे हम खुदा से भी।

