STORYMIRROR

Gopal Agrawal

Abstract

4  

Gopal Agrawal

Abstract

मिलकर करो मुकाबला

मिलकर करो मुकाबला

2 mins
271

क्या आपने देखा है,

एक होकर बीमारी से लड़ने का फायदा

हमने देखा है,

इस भीषण महामारी में,

सभी डाॅक्टर्स, नर्सेस,

अस्पताल का स्टाफ

जब भी मिलकर जुटने लगा,

महामारी का संक्रमण टूटने लगा,

सभी ने जान की बाजी लगाकर

लोगों को मौत के मुहं में जाने से बचाया है,

यह चिकित्सकों की सेवा की ही छाया है,

क्योंकि,

वो लोग देश पर आए संकट को,

मिलकर दूर करते है,

क्यों न करें आखिर,

वो देश वे इंतहां प्यार जो करते है,

ये बात केवल कोरोना महामारी के,

संकट की नहीं है,

अभी तक कितनी ही बीमारियां आई है,

आप गवाह है,

वह इनके सामने टिक भी नहीं पाई है,

हां इस संकट काल में,

कुछ परेशानियां जरूर आई है,

उससे भी जूझते हुए,

चिकित्सकों ने सफलता पाई है,

हम सब मिलकर कुछ ऐसा करें,

आने वाले समय में,

कोई भी संकट का सामना नहीं करें।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract