STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

"मिल्खा सिंह"

"मिल्खा सिंह"

2 mins
243

भारत के सबसे लोकप्रिय धावक

नाम था,जिनका श्री मिल्खा सिंह

सब कहते थे,आपको बड़े प्यार से,

हवा से बाते करनेवाला,उड़न सिख


आज जब आपका देहांत हुआ है,

देश का सब स्थान दुःखी हुआ है,

आपसे सब करते थे,बड़ी ही प्रीत

आप थे सबके ही सांचे मनमीत


एशिया महाद्वीप का कोई खेल हो,

या कॉमनवेल्थ का कोई खेल हो,

हर जगह बजाया हिंद का संगीत

आप थे,एथलीट बड़े ही निर्भीक


भारत के सबसे लोकप्रिय धावक

पूरा देश गा रहा आपके ही गीत

युवा आदर्श आप थे,बड़े ही वीर

आप सीखा गये,संघर्ष के बाद,

जिंदगी मे अवश्य होती है,जीत


आप भले ही तन से छोड़ गए हो,

पर मन से सदा रहोगे,हमारे मीत

आपकी शिक्षा जीवन मे उतारेंगे

ये होगी श्रद्धांजलि आपके निमित्त

आपको नमन,प्रिय मिल्खा सिंह।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational