STORYMIRROR

Birendra Nishad शिवम विद्रोही

Inspirational

4  

Birendra Nishad शिवम विद्रोही

Inspirational

मिला सको आँख तुम

मिला सको आँख तुम

1 min
75

हे सूतपुत्रों!

त्याग दो

दानवीरता मिला सको आँख तुम

छोड़ दो 

सत्तासीन धृतराष्ट्र पुत्रों का साथ

वरना तुम्हारे साथ

सदैव छल होता रहेगा


कोई मांग लेगा

तुमसे तुम्हारा अंगूठा

कोई

तुमसे तुम्हारा कवच

और पहुँचा दिया जाएगा

तुम्हें मरणासन्न अवस्था में


अंत में

मांग लिया जाएगा

तुमसे तुम्हारे दाँत भी


इसलिए 

उठो!

जागो!

खड़ा करो

अपना साम्राज्य

अपने सामर्थ्य पर

स्थापित करो


न्याय का शासन

मिला सको आँख तुम

अपने पूर्वजों से नहीं

अपितु

अपने पुत्रों

पौत्रों और

प्रपौत्रों से!

    


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational