STORYMIRROR

Gaurav Dhaudiyal

Drama Classics

4  

Gaurav Dhaudiyal

Drama Classics

महारथी कर्ण

महारथी कर्ण

1 min
508

रवि सा तेज लिए ललाट पर

रंगभूमि में वह कौन आया है


है विमूढ़ सभी कुरु जन मन

धनुष पकड़े यह शूरवीर कौन आया है 


क्या प्रभा है उसके बाणों में

क्या तेज है उसकी आंखों में

कवच कुंडल पहने वह युवा

आज वायु को बांधने आया है

वह वज्र काटने आया है


कौरव पांडव सभी स्तब्ध थे 

ऐसा कौशल उसने दिखाया है

रंगभूमि में खड़ा परशुराम शिष्य

आज भीष्म के मन को भाया है


क्या व्यथा थी कुंती की आंखो में

क्यों प्रेम आज अश्रु बन कर आया है

वात्सल्य भरे स्वारो में उस योद्धा को

कुंती ने 

पुत्र कर्ण कहकर बुलाया है

पुत्र कर्ण कहकर बुलाया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama