महान देवात्मा नजर आओ
महान देवात्मा नजर आओ
*महान देवात्मा नजर आओ*
हर परीक्षा उत्तीर्ण करो, आत्मविश्वास के संग
दिल में सदा जगाए रखो, उत्साह और उमंग
नीरस है ये जीवन यदि, ना हो कोई इम्तिहान
विघ्न विनाशक बनकर ही, कहलाओगे महान
हासिल कर लो उसे, जो तुम चाहते हो करना
ठोस रखकर अपने इरादे, मन में जोश भरना
छोड़कर जाना अपने, श्रेष्ठ कर्मों की निशानी
तुझे याद करे दुनिया, होकर तेरे पीछे दीवानी
राम हो या कृष्ण हो, या हो बुद्ध और महावीर
स्वयं के चरित्र की बनाओ, ऐसी सुन्दर तस्वीर
अवगुण रूपी कांटे, अन्तर्मन से मिटाते जाओ
सदगुणों का हार अपने, गले में पहनते जाओ
अपना आत्म दर्पण, साफ और स्वच्छ बनाओ
हर किसी को महान, देवात्मा ही नजर आओ !
