STORYMIRROR

Pooja Suhane

Drama Romance

4.2  

Pooja Suhane

Drama Romance

मेरी ज़िन्दगानी

मेरी ज़िन्दगानी

1 min
31.3K


छोटी - सी है ज़िन्दगानी,

साथ तेरे है बितानी,

तू जो है साथ मेरे हर कदम,

पा लेंगे ज़िंदगी में,

हसीन मुकाम हम ||


तू जहाँ बस वहाँ मैं,

तेरे बिना कुछ कहाँ मैं,

ले चल साथ मुझे भी हमसफर,

ज़िन्दगी के हर सफर पर |

छोटी - सी है ज़िन्दगानी

साथ तेरे है बितानी ||


है असर तेरे प्यार का,

कुछ इस कदर,

आँखों में देखे मेरी कोई,

आता बस तू नज़र,

गुरूर है आज खुद पर इसलिये,

कि दिया है तूने मुझे प्यार टूटकर |


माना कि है मुश्किलें

राहों में कई,

तेरे साथ से मिल जाएंगे

हल भी सभी,

ढूंढ लेंगे मंज़िलों को भी

साथ मिलकर कभी,

समा जाने दे तेरे दिल के

किसी कोने मे अभी |


छोटी - सी है ज़िन्दगानी

साथ तेरे है बितानी||

तू जो है साथ मेरे हर कदम

पा लेंगे ज़िन्दगी में

हसीन मुकाम हम...||


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama