STORYMIRROR

Veena Mishra ( Ratna )

Abstract

3  

Veena Mishra ( Ratna )

Abstract

मेरी संस्कृति

मेरी संस्कृति

1 min
528

सबसे उज्जवल इसकी कृति,

भारत मेरा सर्वणीम पाखी।

भेदभाव की जाने ना बोली,

भूले - भटके को राह दिखाती।

वीनित, आदर्श है मेरी संस्कृति,

क्षमाशील है इसकी वाणी।

लौटाए न अतृप्त किसी को ये धरती,

अपनी थाली से गरौं की भूख मिटाती।

दामन में भर दे अनंत खुशहाली,

सबसे निराले हैं हम हिंदुस्तानी ।

सदभावना, एकता और शांति के गीत गाती,

वसुधैव कुटुंबक का रीत आज भी निभाती।

इतनी पावन है मेरी माटी,

इसीलिए रोज नया इतिहास बनाती।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract