STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Inspirational

4  

Kawaljeet GILL

Inspirational

मेरी प्रेरणा

मेरी प्रेरणा

1 min
369

ना जाने क्या सोच कर 

उसने कलम मेरे हाथो में पकड़ा दी,

अपने दिल के राज़ हम लिखदे,

यह ही चाहत रही होगी उसकी,


हमने भी कलम जो थाम ली 

तो फिर हाले दिल अपना बयां

करते चले गए,

उसको भूलने की कोशिश में,

उसको और याद करते चले गए,


जितना दूर वो हमसे होने की

कोशिश करता रहा, 

हम उतने ही करीब होते चले गए,


जुदा जुदा रहकर भी हम, 

पास पास ही रहे साये की तरह,

हम यह सोच सोच कर

परेशान होते रहे,

कि क्यों यह सब हुआ,


और वो हमारे ख्वाबों को दूर रहकर,

पूरा करता रहा,

जाने क्यों वो बेवफा हो गया,

हम सोचते रह गए बस सोचते रह गए,

और वो वफ़ा की मूरत बन गया,


उसका ये एहसान हम उतारे कैसे,

वो हम को मशहूर करता रहा,

और हम गुमनामी में जीना पसंद करते रहे,

मेरी प्रेरणा था वो है वो और हमेशा रहेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational