STORYMIRROR

Sheetal Jain

Inspirational

4  

Sheetal Jain

Inspirational

मेरी माँ

मेरी माँ

1 min
339


मेरी माँ मेरा स्वाभिमान है,

उनने दी मुझको एक नई पहचान है,

हर विषम परिस्थिति में,उन्होंने ख़ुद को संभारा 

रोज़ दे एक नई सीख,मुझे भी उबारा 


 घर बाहर दोनों में समन्वय बनाया,

अपने काम को, पूरी ज़िम्मेदारी से निभाया 

तकलीफ़ में देख किसी को,झट से हाथ बढ़ाया 

जब भी तारीफ़ में लोग, उनके क़सीदे कसते


हम आज भी, गर्व महसूस है करते 

प्रयास हमारा भी यही है 

 बन सकें उनके जैसे,

सहज,सरल रह, लोगों के दिल जीते।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational