STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Romance

4  

Gurudeen Verma

Romance

मेरी हमसफर हमराह मंजूबाला

मेरी हमसफर हमराह मंजूबाला

1 min
424

तू ही मेरी जां, तू ही मेरी मुहब्बत, तू ही मेरे जीवन की मधुशाला।

तू ही मेरा ख्वाब, तू ही मेरी दुहा, मेरी हमसफर हमराह मंजूबाला।।

तू ही मेरी जां, तू ही---------------।।


मुझको है तुम पे अभिमान बहुत, तारीफ सबसे करता हूँ तेरी।

चेहरा तेरा चंद्रमा जैसा, काबिले-तारीफ है बोली तेरी।।

तू ही मेरी मुमताज, तू ही मेरी रानी, तू ही मेरे गीतों की मधुबाला।

तू ही मेरा ख्वाब, तू ही मेरी दुहा, मेरी हमसफर हमराह मंजूबाला।।

तू ही मेरी जां, तू ही---------------।।


जीवन मेरा हो गया आबाद, मेरे जीवन में तेरे आने पर।

फिजा में बिखर गई खुशबू , मेरे चमन में तेरे आने पर।।

तू ही मेरी खुशी, तू ही मेरी मंजिल, तू ही मेरे होठों की गीतमाला।

तू ही मेरा ख्वाब, तू ही मेरी दुहा, मेरी हमसफर हमराह मंजूबाला।।

तू ही मेरी जां, तू ही---------------।।


सात फेरों के सात वचन, निभाऊंगा मैं, मेरा वादा है।

तेरी आँखों से नहीं बहने दूंगा ऑंसू, तुमसे मेरा वादा है।।

सुख- दुःख में साथी बनने को तेरा, पहनाई है तुमको मैंने वरमाला।

तू ही मेरा ख्वाब, तू ही मेरी दुहा, मेरी हमसफर हमराह मंजूबाला।।

तू ही मेरी जां, तू ही---------------।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance