STORYMIRROR

Mamta Singh Devaa

Inspirational Others

4  

Mamta Singh Devaa

Inspirational Others

मेरी दूसरी माँ….मेरी दीदी

मेरी दूसरी माँ….मेरी दीदी

1 min
254

अपनी दीदी का नाम

हम इसलिए जानते थे

क्योंकि हमारे बाबू अम्माँ को

” माधुरी की माँ ” कह कर पुकारते थे,

मैं दीदी की भूरी आँखों से डरती थी

कभी निगाह ऊँची नहीं करती थी

मेरी पलकें झुक जाती थीं

फिर भी वो मेरी आँखें पढ़ जाती थी,

अगर दीदी की आँखों से मैं ना डरती

जाने मैं क्या क्या शैतानियाँ करती

मैं तो दीदी से थर थर काँपती थी

बीच वाली बहन बगावत पर उतरती थी,

दीदी हद से ज्यादा समझदार थी और है

कुछ ज्यादा ही जिम्मेदार थी और है

नॉवेल पर भी कवर चढ़ा कर पढ़ती थी

हम बिगड़ जायेंगे ये सोच ऐसा करती थी,

अपना दुख तो कभी नहीं कहती है

हमारा दुख भी खुद ले लेती है

मेरी हर बात की ख़बर उसको रहती हैं

मुझसे पहले मेरी परेशानी समझ लेती है,

अपने बच्चों से ज्यादा प्यार करती है

इस बात में उदाहरण बन कर उभरती है

मेरी एक आवाज पर दौड़ी चली आती है,

मेरे जीने का संबल वो बन जाती है

बहन होकर माँ से ज्यादा प्यार करती है

मेरी झोली में दुनिया का सुख भरती है,

दीदी दीदी करते मुँह नहीं थकता है

सारा जहाँ दीदी पर ही आकर रुकता है

ऐसी खूबसूरत नियामत है ऊपरवाले की मुझ पर

उसके रूप में दूसरी माँ न्योछावर की है मुझ पर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational