STORYMIRROR

Aanchal Soni 'Heeya'

Abstract Others

4  

Aanchal Soni 'Heeya'

Abstract Others

मेरे रूह का पड़ोसी...!

मेरे रूह का पड़ोसी...!

1 min
396


मेरे रूह का एक पड़ोसी है,

जो मेरे हित का बड़ा हितैषी है।

नाम ज़मीर है और जात से अडिग है।

अपने पक्ष में फैसला लेना हो या

मेरे हित में हिदायत देना हो,

मुद्दा कोई भी हो अपने विचारों की पेशकश 

बड़ा ही बेहतरीन करता है।

नाजायज़ कभी नहीं होता यह 

तर्क ऐसी देता है, कि मेरा 

स्वाभिमान भी इसे जायज़ करार देता है।


हर रोज़ यह मेरे रूह का पड़ोसी 

मुझे स्वाभिमान का सार बतलाता है।

जैसे को तैसा देना चाहूं तो 

यह तुरंत रोकता है।

जरूरत से ज्यादा झुकना चाहूं ,

तो मुझे फिलहाल ही टोकता है।

मेरे रूह का पड़ोसी ज़मीर

>मेरे स्वाभिमान का बड़ा फिक्र करता है।


काम ऐसा करो कि

इस पर फक्र बनाए रखो तुम

हरदम मुझे यह तजवीज देता है।

जो शोहदों के समक्ष 

सर झुकाने की कोशिश तो करूं

रूह के कानों में यह तुरंत फुसफुसाता है,

जाओ जो करना है कर लो 

अब कोई राब्ता नहीं तुम्हारा मुझसे।

जो सोचना है सोच लो यह सत्य है कि,

अब कोई वास्ता नहीं तेरा मुझसे।

हां मैं हकीकत कहता हूं 

यह सब गवारा नहीं है मुझे।

तब उस पल एहसास मुझे भी होता है 

कि यह जो मेरे रूह का पड़ोसी है,

वह मेरे हित का बड़ा हितैषी है।

नाम ज़मीर और जात का सच में अडिग है।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract