STORYMIRROR

Arunima Bahadur

Action

4  

Arunima Bahadur

Action

मेरा सपना

मेरा सपना

1 min
378

चलो अब लौट चलें

वही नदिया,वही उपवन,

वही प्रकृति,

जहाँ पुलकित हो तन मन,

चले कुछ निज प्रकृति में,

प्रेम ही वृत्ति में,

भुला कर हर दूरी अब,

जिये एकात्म की वृत्ति में,

बस देना ही देना है,

न यहाँ से कुछ लेना है,

सजा कर वसुधा को,

सिख कुछ आत्मज्ञान को,

बस चले ही जाना है,

बना कर कुछ पदचिन्ह

बस गढ़ते जाना है,

आने वाली पीढ़ियों को,

वसुधा के निर्माण के लिए,

बस यही है मर्म कुछ जीवन का,

बस देना और देना,

प्रेम ,करुणा,सौहार्द लुटाना,

सबको कुछ अपना बनाना,

वरना रह तो जाना है

धरा पे सब धरा,

हमे तो केवल जाना है,

अपने आश्रय स्थल,

बस प्रियतम के घर,

यो मुस्कुरा कर, स्वीकार कर,

हर परिस्थिति,

क्यो न बस बढे

कर्तव्य पथ पर,

जगमगाने वसुंधरा,

हरने जन जन की पीड़ा।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action