STORYMIRROR

Sujata Khichi

Inspirational

4  

Sujata Khichi

Inspirational

मेरा सपना

मेरा सपना

1 min
226


वही तो है एक हसरत,

मेरे टूटते सपनों की आशा,

छोटी सी नादान, मासूम, चंचल,

अबोध बालिका मेरी अविचल,

बड़ी दुआओं से मांगा जिसे

जिसके सपने संजोए हुए थे 

जब वह इस जहां में आई,

तो मेरे घर आंगन में लगा

जैसे चारों ओर उजाला हो गया,

सपनों को लगा जैसे

कोई सहारा मिल गया,

वो तो मेरी सूनी

ज़िन्दगी की एक आस है,

वही तो है जो मेरे दिल के पास है 

सबसे करीब ओर खास है,

वही तो है जो सींचेगी

मेरे सपनों को

अपनी लगन से,

अपने करम से,

मेरे जो अधूरे पड़े सपने हैं

उनको पूरा करेगी वो 

कहती हूँ मैं दिल और मन से।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational