मेरा सच
मेरा सच
ये सच है कि हमने कभी किसी का मन नहीं दुखाया।
ना हमने कभी किसी को बेवजह रुलाया।
ना हम कभी किसी को बद्दुआ देते है।
ना हम किसी का अधिकार मारते है।
हम तो सिर्फ अल्लाह से दुआ करते है कबूल हो जाए।
हम दिन-रात ईश्वर से यही प्रार्थना करते है।
हम मानव को धर्म के चश्मे नहीं देखते।
हम मानव को मानवता की दृष्टि से समझते है ।
यही हमारा अधिकार है और यही हमारा जिम्मेदारी है।
हमारा जिम्मेदारी हम पर बोझ नहीं है ये ताकत है हमारी।
यही ताकत यही जिम्मेदारी हमारे अस्तित्व की पहचान है ।
मेरा यही सच मेरे ईश्वर के प्रति उनका सम्मान है।
