मेरी माँ शक्ति
मेरी माँ शक्ति
कष्ट सहा उसने फिर
भी मुझे जन्म दिया उसने
मेरे हसने से लेकर
मेरे रोने तक का
ये सफर सबसे पहले
देखा उसने
मेरी आँखो की
नमीं से भी वो
जान जाती है
क्या परेशानी है मुझे
वो सब पहचान जाती है
परेशान भी होती है
तो जताती नहीं है
ये माँ ही है
जो सबका ध्यान रखती है
मेरी माँ मेरी शक्ति का नाम बनती है।
जब कभी मेरे पैर डगमगाते हैं।
मेरी शक्ति बनकर मेरा ध्यान रखती है।
ये माँ ही सब शक्ति का स्रोत बनती है।
