STORYMIRROR

Bhawna Sharma

Inspirational

3  

Bhawna Sharma

Inspirational

मेरी माँ शक्ति

मेरी माँ शक्ति

1 min
266

कष्ट सहा उसने फिर 

भी मुझे जन्म दिया उसने

मेरे हसने से लेकर

मेरे रोने तक का 

ये सफर सबसे पहले

देखा उसने

मेरी आँखो की

नमीं से भी वो 

जान जाती है

क्या परेशानी है मुझे

वो सब पहचान जाती है

परेशान भी होती है

तो जताती नहीं है

ये माँ ही है

जो सबका ध्यान रखती है

मेरी माँ मेरी शक्ति का नाम बनती है।

जब कभी मेरे पैर डगमगाते हैं।

मेरी शक्ति बनकर मेरा ध्यान रखती है।

ये माँ ही सब शक्ति का स्रोत बनती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational