मन के विचार
मन के विचार
आँखों में सजाए हैं,
बहुत से सपने,
बस उन्हीं सपनों के साथ
चलो फिर से एक बार
ज़िंदगी जी लेते हैं,
बीते हुए उन लम्हों को
याद कर लेते हैं,
जब किसी ज़माने में
बंद आँखों से सपने
देखा करते थे,
आज उन सपनों को
पूरा करने का
वक़्त आ गया है,
फिर से ज़िंदगी
जीने का वक़्त आ गया है। ।
