तू ही तू
तू ही तू
मेरा तेरे साथ बिताया हुआ, हर पल खूबसूरत,
मेरा तेरे साथ बिताया हर दिन खूबसूरत,
मेरा तेरे साथ बीती हुई हर रात खूबसूरत,
मेरी तेरे साथ ज़िंदगी खूबसूरत,
तू जो है, जैसा भी है, मुझे बस तू ही तू चाहिए,
इसे मेरी ज़िद्द समझो या कुछ और,
मगर मुझे मेरे हर एहसास में,
मेरे हर ख्वाबों, खयालों में,
मुझे बस सिर्फ और सिर्फ तू ही तू चाहिए,
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं,
अब आगे तेरी मर्जी हो या ना हो,
मैंने तो आज रब से मांग लिया तुझे,
हर जन्म के लिए,
मुझे बस सिर्फ और सिर्फ तू ही तू चाहिए।

