दिल ने जो कहा
दिल ने जो कहा
दिल ने जो कहा, दिल ने वो सुना,
दिल की बातें, दिल ही जाने,
दिल जो चाहे, दिल वो पाए
दिल की धड़कन, कहती जाए,
मेरी साँसे, तेरी खू़श्बु,
तू जाए जहाँ, में भी हूँ वहाँ,
तेरा हर गम, मेरे लिए ,
मेरी खुशियाँ, तुम पे वारि,
मेरी आँखें, तेरी नींदे,
मेरा सपना, तुजे पाना,
छूटे ना कभी, टूटे ना कभी,
तोडा जो कभी, वादा ये मेरा,
जीऊँगा नहीं, अब तो यहाँ,
तेरे बिना, साँसे है रुकी,
आजा तू यहाँ, संग मेरे चल,
दूँगा में तुजे, सारी खुशियाँ,
रहेंगे वहाँ , जहाँ तू कहे,
करूँगा वही, जो तू कहे,
दिल ने जो कहा, दिल ने वो सुना,
दिल की बातें, दिल ही जाने ।

