STORYMIRROR

bela puniwala

Romance

4  

bela puniwala

Romance

परपोज डे

परपोज डे

1 min
270

    

आज के बाद तेरे होठों की हंसी कम ना होगी,

बस एकबार तू हाँ कह के तो देख़,

आज के बाद तेरे रास्तों में, फूलों की चद्दर बिछा दूँगा, ब

स एकबार तू हाँ कह के तो देख़,

आज के बाद तेरे क़दमों के तले जन्नत होगी,

बस एक बार तू हाँ कह को तो देख़,  

आज के बाद तेरी झोली ख़ुशियों से भर दूँगा,

बस एकबार तू हाँ कह के तो देख़,

आज के बाद अगर भूल से भी वादा तोडा मैंने,

तो तेरी दी हुई हर सज़ा मुझे मंज़ूर होगी,

बस एक बार तू हाँ कह के तो देख़, 

आज के बाद तू-तू नहीं और में मैं-मैं नहीं,

तू और मैं से बढ़कर हम " हम " बन जाएँगे,

बस एक बार तू हाँ कह के तो देख़,

आज के बाद तेरे हर फ़ैसले में, मैं तेरे साथ रहूँगा,

बस एक बार तू हाँ कह के तो देख़,

आज के बाद मेरा दिल सिर्फ़ और सिर्फ़ तेरे लिए ही धड़केगा,

बस एक बार तू हाँ कह के तो देख़,

आज के बाद मेरी हर साँस, मेरा हर पल, तेरे नाम कर दूँगा,

बस एक बार तू हाँ कह के तो देख़,

आज के बाद तेरी हर शाम इंद्रधनुष के रंगो की तरह रंगीन बना दुँगा,

बस एक बार तू हाँ कह के तो देख़, 

इस जन्म से लेके उस जन्म तक, तुझे प्यार से बढ़कर प्यार करूँगा,

बस एकबार तू हाँ कह के तो देख़।


                               


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance