STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Inspirational

देशहित में गाओ

देशहित में गाओ

1 min
323

न रुकेगा और न ही झुकेगा,

आन, शान पर बढ़ता रहेगा!

अमर अजर शहीदों का सदा,

ये यश आजीवन गाता रहेगा !


गवाह रहा है आजादी का,

यह शानदार सा पुराना पथ !

कर्तव्य पथ पर चलने वाले,

रहते हैं सदा ख़ुश व व्यस्त !


वीर जवानों की वीरता का,

ना हो आगे जाकर कभी अस्त!

हृदय में भरपूर जोश लिए हुए,

देशहित में सब हो जाओ व्यस्त !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational