भोला
भोला
प्यारा सा इक दोस्त हमारा ,
नाम है उसका "भोला"
बाहर से दिखता सख्त,
अंदर से नारियल का गोला।
परिवार के लिए वरदान,
दोस्तों का दोस्त,
स्वार्थियों के लिए शोला,
भक्त महादेव का,
पहुंच जाता उसके द्वार
संग लिए अपना टोला ...
मासूमियत की पराकाष्ठा ,
दीन दुनिया की चतुराई से ऊपर,
मोम से दिल वाला..
लिए फिरता संग रहमतों का झोला।
अपनों की खुशी में खुश,
और दुख में बहाता अश्रु ...
उसका हर दुख हर लेना,
मेरे मौला।
