मेरी मासूम ख्वाहिश
मेरी मासूम ख्वाहिश
दिल चाहता है,
परिवार सहित विश्व भ्रमण पर निकला जाए,
खरीदारी पे ना हो कोई अंकुश,
घूमें, खाएं और बस मौज मनाएं,
मम्मी पापा को जब यह शुभ विचार सुनाए,
बड़े प्यार से मुस्कराए और फरमाए,
बिल भी सोच ही डाल बेटा ..
क्या तेरा ससुराल देगा चुकाए
