STORYMIRROR

*मेरा इश्क़ तू*

*मेरा इश्क़ तू*

1 min
795


*

मेरा पीर तू , मेरा फ़कीर तू ,

मेरा इश्क़ तू , मेरा जुनून तू।।


मेरे इश्क़ की इब्तिता भी तू ,

मेरे इश्क़ की इंतेहा भी तू।।


मेरी जान तू , मेरा जहान तू ,

मेरी रग-रग में है तू ही तू।।


मेरी धड़कनों का सीला भी तू ,

मेरी हर साँस में है तू ही तू।।


मेरी हर रहगुज़र में शरीक़ है ,

मेरी जान तू मेरी जान तू।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance