मेरा देश मेरी आन
मेरा देश मेरी आन
मेरा देश मेरी आन
मेरा भारत सबसे महान,
विश्व में बढ़ती रहे शान
मिले मेरे देश को
सबसे ऊँचा स्थान ।
मेरा देश मेरी आन ,
मेरा भारत सबसे महान।
रंग बिरंगे परिधानों से
सजा है मेरा सुन्दर देश,
मिल जुल के सब रहते यहाँ पे
प्यार भरा मेरा सुन्दर देश।
वर जवान जान छिड़कते
ऐसा है मेरा भारत वर्ष ,
त्यौहार मैं सब मिल जाते
चारों तरफ मचाये हर्ष।
सबसे अनोखा सबसे प्यारा
लगता है देश हमारा,
आओ मिल के सजाये इसको
बढ़े जो इसकी मान,
सब मिल के हम पूजे इसको
दे अपने देश को सम्मान।
