मेघदूत
मेघदूत


मेघदूत से ये बादल
क्या संदेशा लाये हैं।
बहुत दिनों के बाद आज फिर
ये धरती पर आये हैं।
मोहन का संदेशा देकर
राधा को उकसाया है।
अपने शीतल स्वर में फिर
मधुर राग सुनाया है।
राधा बोली सुन रे मेघा
कान्हा की कुछ बात कहो।
तुम तो रहते मनमोहन संग
अपने कंठ मुझे लगा लो।
मोहन मोहन रटते रटते
मैं तो हो गई बावरी।
मेघदूत को पाकर मैं तो
सुध-बुध अपनी खो गई।
आओ मेघा प्यारे मेघा
मोहन का संदेशा दे दो।
तन मन मेरे लिपट लिपट कर
कान्हा को संदेशा दे दो ।