मध्यमवर्गीय परिवार
मध्यमवर्गीय परिवार
संसाधन कम है, पर पूरा है प्यार।
एक दोपहिया पर ही चला बैठकर पूरा परिवार।
हेलमेट सबको पहन कर किया सुरक्षा चक्र तैयार,
एक दूजे का बाइक पर ही सब है रखते ख्याल।
हालांकि लोग कहते हैं दोपहिया पर मत बैठो लोग चार,
लेकिन खुद ही सोचो फिर क्या करें मध्यमवर्गीय परिवार?
पल-पल समझौता करते हैं,
आखिर वह भी तो डरते हैं।
लेकिन हर डर से ऊपर है उनका सच्चा प्यार।
परमात्मा पर करके विश्वास
चले हैं वह चारों साथ।
नजदीक पार्क में जाएंगे
पिकनिक वही मनाएंगे।
खाना घर से बना कर लाए
लेकिन खाएंगे बाहर।
यूं ही प्यार बना रहे इनका
समय आने पर गाड़ी भी लेंगे।
फिलहाल देखो कैसे करता है प्यार और समर्पण यह परिवार।
