STORYMIRROR

Dr Sangeeta Tomar

Abstract Inspirational

3  

Dr Sangeeta Tomar

Abstract Inspirational

मौन हूं अनभिज्ञ नहीं

मौन हूं अनभिज्ञ नहीं

1 min
170

देखती हूं चहुं ओर

संसार की भूलभुलैया को 

कई रिश्तों से मिलती हूं 

कुछ निश्च्छल, कुछ कृत्रिम

कुछ अनिवार्य , कुछ संवेदना के

कहां स्वार्थ है ,कहां ग्लानि है 

कहां पीड़ा, और कहां याचना है

कहां मिलेगा अवसाद   

और कौन हैं सुह्रदय स्नेही

जानती हूं अनुभव करती हूं

मौन हूं अनभिज्ञ नहीं


जीवन पथ में आगे बढ़ती 

दो कदम कभी पीछे हटती 

थोड़ा ठहरती ,आत्मसात करती 

टूटे विश्वास के टुकड़े समेटती

ये जानकर की फिर प्रहार होगा 

मौन हूं अनभिज्ञ नहीं


अपनों द्वारा छली जाती 

खोखले रिश्तों में अपनापन टटोलती

मुस्कुराहटें तौलती

मुखौंटो के पीछे झांकती

मौन हूं अनभिज्ञ नहीं

 

आर्त आत्मा को धैर्य सिखाती

आस लगाते नैनों की पीर नापती

दृग जल  का क्षार चखती

रूंधे गले की गूंज सुनती

मौन हूं अनभिज्ञ नहीं


जानती हूं समझती हूं

आत्मसात करती हूं

तपती हूं, निखरती हूं

मन की टीस को 

अनदेखा कर 

मुस्काती मैं

मौन हूं अनभिज्ञ नहीं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract