मैया तेरी चरणों में सारा संसार है।
मैया तेरी चरणों में सारा संसार है।
खुद को मान लिया तेरी दासी.....
क्या तुझ को स्वीकार है
मैया तेरी चरणों में ही सारा ये संसार है....२
तू हीं दुर्गा तू ही काली
तू ही मैया मैहर वाली
तू ही चित्रा तू ही भवानी
तू ही मैया धावे वाली
अलग अलग है रूप तुम्हारे..२
महिमा अपरम्पार है....
मैया तेरी चरणों में हीं सारा ये संसार है...२
कोई रहते मंदिर घट में
कोई शहर कोई गांव में
तू क्यों रहती है मेरी मैया
इस निमिया की छांव में
तेरे आंचल में मेरी मैया....२
ममता की भरमार है
मैया तेरी चरणों में हीं सारा ये संसार है....३
