STORYMIRROR

Priyadarshini Arya

Abstract

4  

Priyadarshini Arya

Abstract

मैं सोच हूं या स्वार्थ हूं

मैं सोच हूं या स्वार्थ हूं

1 min
258


मैं सोच हूं या स्वार्थ हूं या समय की गुलाम

या फिर ज़िन्दगी जीने की बेला हूं

कौन सी पहचान मेरे काम आएगी

या फिर तकदीर के लकीर ही मुझे बताएगी

क्या, कितना किस्मत में लिखा है

जो जीवन को पाना है या

अपनी खुद की खुशी ही जीवन में रंग लाएगी

विश्वास खुद के सांसों पर करूं या

अपनों संग बनाए रिश्तों पर

ना जाने कब कौन छोड़ चले जाए

दर्द की पनाह मुझे दे चले जाए

जानें किसने सुनी थी अरमानों का सच होना

या टूटे हुए दिल का पुकार सुनना

है किसमे कितना मंजूरी

ये कौन मुझको बतलाए

मन की आवाज से oपूछूँ या

प्रभु के सामने गुहार लगाऊँ

अपने किए कर्मो कर्तब्य के हिसाब की

सुने मन की आवाज उतना ही

जितना कि प्रभु सुनाना चाहे या

फिर औरों की ना सुनना चाहे

मैं सोच हूं या स्वार्थ हूं या...। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract