कोशिश
कोशिश
कोशिश ही जीत की छोटी-सी-शुरुआत है
बड़ी से बड़ी चुनौतियों से लड़ जाने कि आस है
ना हारना कभी दुनिया वालों के सामने
दिखा अपनी कोशिश से सफलता की बातें
अब देख जरा सर उठा कर आईने में
तेरा हँसता हुआ चेहरा दिखेगा सामने
ये एक-एक पल तुम्हारा है
ये कोशिश का अंजाम भी तुम्हारा है
फिर क्यों कोशिसों में पीछे रहना
क्यूँ किसी का इंतजार करना
बना अपनी किस्मत कोशिसों के सहारे
फिर जीत की ख़ुशी बढ़ेगी आगे ही आगे
अब दिखा अपनी कोशिसों की राज
और सजा लें जीवन में खुशियों की साज
कोशिश ही जीवन की सत्य आयाम है
और मानव जीवन के सच्चे-कर्तब्य की पहचान है।
