परवाह से बनी मैं माँ हूं
परवाह से बनी मैं माँ हूं
हाँ छोटी सी शब्द हूं
पर परवाह की आगाज़ हूं।
हाँ दर्द सीने में छुपा कर
सबकी ख़ुशियों की परवाह हूं।
हाँ ममता भरी आवाज से
सब नन्हें मुन्हें की पहचान हूं।
हाँ ना मिटे कभी मोह माया दिल से
लाड़ दुलार से भी ज्यादा बड़ी परवाह हूं।
हाँ सभी मुश्किलों से लड़ जाने वाली
वहीं ममता भरी परवाह से बनी मैं माँ हूं।
