STORYMIRROR

Dr Manisha Sharma

Abstract

4  

Dr Manisha Sharma

Abstract

मैं नदी हूँ

मैं नदी हूँ

1 min
485

पूछते हो तो सुनो

इतनी पवित्र थी कि

द्युलोक में निवास था मेरा

वेगवती इतनी कि

शम्भु की जटाओं ने साधा मुझे

फिर हिमालय की उतुंगता को चीरकर

धरती की अंक में समाई


और चलती रही सतत 

जहाँ जहाँ कदम पड़े मेरे

सभी ने हृदय से लगाया 

और दिया एक नया नाम

और मैं बहती रही 

एक और नाम के साथ


मेरी लहरों को मेरे हर जलकण को

मैंने दी अपनी सम्पूर्ण पवित्रता 

और तुम प्रक्षालन करते रहे मुझसे

अपने कुकर्मों का

तुमने अपनी सारी पीड़ा 

मुझमें पखार दी 

और मैं सहेजती रही उसे 

अपने विशाल आँचल में


तुमने मुझे माँ कहा 

और मैंने सारा ममत्व

उड़ेल दिया तुम पर

पर तुमने क्या किया

स्व के अर्थ में तुम भूल गए

एक माँ को उसकी सन्तान

नहीं दिया करती 


इतनी कलुषताएँ ,इतने पंक 

कि पवित्रता का अंश ही शेष ना रह पाए

कभी धर्म के नाम पर 

कभी कर्म के नाम पर 

तुम करते रहे मुझे कलंकित

मेरी धवलता को हर लिया

तुम्हारे पाखण्डों ने 

और कहते हो मुझसे

कि मैं अपाक हो गयी हूँ


अरे निर्लज्ज ! तुम नहीं जानते

मेरी लहरें ही उल्लास देती हूं

और उन्हीं में विनाश भी समाया है

माँ हूँ मात्र इसीलिए क्षमा दान देती हूँ 

अब भी सम्भल जाओ 

अन्यथा याद रखो 

प्रलय मुझमें ही रहता है कहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract