मैं हूं कोरोना
मैं हूं कोरोना
मैं हूं कोरोना कोरोना,
मुझसे डरोना डरोना,
मैं हूं कोरोना कोरोना,
मुझसे डरोना डरोना,
कह गए थे जो बातें तुम्हारे दादा दादी,
कह गए थे जो बातें तुम्हारे नाना नानी,
वही करो ना करो ना,
मुझसे डरोना डरोना,
याद दिलाने आया हूं
तुम्हारी गौरवशाली परंपराओं की,
संयम सदाचार और शाकाहार की,
मैं हूं कोरोना कोरोना,
मुझसे डरोना डरोना,
गले लगाना हाथ मिलाना छोड़ो ना,
दूर रहकर नमस्ते करो ना,
बर्गर पिज्जा और जंक फूड को छोड़ो ना,
दाल भात और पूरी सब्जी खाओ ना,
देर से सोना, देर से उठना छोड़ो ना,
अब जल्दी सोना, जल्दी उठना करो ना,
सुबह सवेरे सैर पर जाना,
योगा और प्राणायाम से
शरीर को मजबूत बनाना,
मैं हूं कोरोना कोरोना,
मुझसे डरोना डरोना,
जब भी बाहर जाओ सोशल डिस्टेंसिंग अपनाओ,
घर में घुसने से पहले तुम साफ स्वच्छ हो जाओ,
मैं हूं कोरोना कोरोना,
मुझसे डरोना डरोना,
मैं हूं प्रकृति पुत्र
आया मानव जाति को बचाने
उसे याद दिलाने और समझाने,
विकास की अंधी दौड़ में
अपना सर्वनाश करो ना,
मैं हूं कोरोना कोरोना,
मुझसे डरोना डरोना,
याद करो मेरे आने से पहले,
लगते थे नारे और भरते थे गलियारे,
पर्यावरण प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग पर,
होते थे भाषण और प्रदर्शन बहुत सारे
पर आश्वासनों के सिवा क्या पाया,
फिर मैं आया प्रकृति को हर्षाया,
हवा पानी ओजोन छिद्र ग्लोबल वार्मिंग,
जैसी समस्याओं से तुमको छुटकारा दिलवाया,
मैं हूं कोरोना कोरोना,
मुझसे डरोना डरोना,
आया हूं तुम को समझाने,
सादा जीवन, उच्च विचार,
और करो प्रकृति से सद्व्यवहार,
यही है जीवन का सार,
मैं हूं कोरोना कोरोना,
मुझसे डरो ना डरो ना।
