राखी
राखी
कच्चे धागों की मजबूत डोर है राखी ꠰
सच कहूं तो नटखट शरारतों की होड़ है राखी ꠰꠰
दिखने को है यह कच्चा धागा ꠰
लेकिन विश्वास की मजबूत डोर है राखी ꠰꠰
एक दूसरे की कमियों और खूबियों को जानते हैं हम ꠰
फिर भी एक दूसरे को सबसे ज्यादा मानते हैं हम ꠰꠰
एक दूसरे को चिढ़ाने का अपना ही स्वाद है ꠰
वरना क्या वही चॉकलेट खास है जो तुम्हारे पास है ꠰꠰
हो क्रिकेट या हो बैडमिंटन दोनों ही सेम टू सेम है ꠰
एक दूसरे को परेशान करना ही हमारा फेवरेट गेम है ꠰꠰
दिलचस्प हो या उबाउ, किस्से एक दूजे को सुनाते ꠰
ए, बी, सी हो या अलजेब्रा, बड़े छोटों को पढ़ाते ꠰
इतिहास गवाही देता है, बंधन कैसे निभाया था ꠰
राखी देख हुमायु भी तो, सेना ले कर आया था ꠰꠰
दुनिया के हर रिश्ते से यह रिश्ता जुदा होता है ꠰
क्योंकि इसमें सिर्फ और सिर्फ प्यार छुपा होता है ꠰꠰
