The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW
The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW

Honey Jain

Inspirational

4.5  

Honey Jain

Inspirational

मैं एक नारी हूं

मैं एक नारी हूं

1 min
334


हां मैं हूं एक नारी 

ईश्वर ने दी है मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी

वह बोले सिर्फ तुम्हें है अधिकार,

तुम ही हो एक नया जीव इस दुनिया में लाने के हकदार 

कभी सोचा है ईश्वर ने सिर्फ मुझे ही क्यों चुना,

क्योंकि उसने ही मुझ में समर्पण भाव है बुना

मैं ही हमेशा दूसरों के लिए जीती हूं,

कभी-कभी दूसरों की खुशियों के लिए खुद के आंसू पीती हूं

 पर इसका मतलब यह नहीं कि तुम मुझे अबला कहकर करोगे मेरा अपमान ,

मत भूलो मैंने ही दिया है तुम्हें यह जीवन का वरदान 

जननी हूं , अर्धांगिनी हूं, ग्रहणी हूं पर बन सकती हूं दुर्गा और काली,

अगर किसी ने मुझ पर या मेरे परिवार पर बुरी नजर डाली 

ना है किसी से कोई उम्मीद ना है किसी से कोई आस,

मेरी शक्ति है मेरा आत्मविश्वास

हां मैं हूं एक नारी ....

हां मैं हूं एक नारी.....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational