मैं भी कमाल हो जाऊं
मैं भी कमाल हो जाऊं
तुम कहो तो मैं भी कमाल हो जाऊं,
मन करता है कि मैं नया साल हो जाऊं।
तुम्हारी जिन्दगी के हर पल को
पलकों पर रखकर एक सवाल हो जाऊं।
पूजा करती हो किसकी करती हो
राम रहीम कि मैं कृष्ण गोपाल हो जाऊं।
सुना समाज बहुत कुछ बोलता है
तुम कहो तो हम बनकर बवाल हो जाऊं।
सब सुन्दर अच्छे लगते हैं हैं न
तुम कमल और मैं उसका लाल हो जाऊं।।

