STORYMIRROR

Alok Ranjan

Inspirational Children

3  

Alok Ranjan

Inspirational Children

हिन्दुस्तान कहता है

हिन्दुस्तान कहता है

1 min
192

मंदिर कहता है, मैं हिन्दू हूं,

मस्जिद कहता है, मैं मुस्लिम हूं,

मगर ये संविधान क्या कहता है ?


हम यूँ ही लड़ते रहे,

अपने अपने रूतबे के लिए,

किसी को पता है गीता-कुरान क्या कहता है ?


हम घरों में ढेरों मस्तियां कर रहे,

महामारी में भी, किसी ने सुना,

देश का जवान क्या कहता है ?


लाल और हरे रंग,रंग ही है,

जरा देखो तो,

राष्ट्रगान क्या कहता है ?


चीख आज भी मुनासिब है गलियों को,

हर वक्त नारे बेहिसाब है,जबाब दो,

हिन्दुस्तान क्या कहता है ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational