STORYMIRROR

Alok Ranjan

Others

3  

Alok Ranjan

Others

तुम ईश्वर की आशिक

तुम ईश्वर की आशिक

1 min
121

सब तेरी दीवानी यहां है कन्हैया,

तुम ईश्वर की आशिक बुझूँ ना मैं भैया। 

घर-घर में कृष्ण गोपाल मिल जाए, 

कोई नंगे धड़ंगे पीला लाल मिल जाए। 

तुम्हारे भवनवा में खूब मेला दर्शन,

कहां हो प्रभु कहां कर रहे प्रदर्शन। 

सब सुन यहां वहां तेरी नगरिया, 

चिल्ला रही कब से तेरी गोपियां।

राधा में रुप में बोल रही सईया,

सब तेरी दीवानी यहां है कन्हैया।



Rate this content
Log in