मेरी जिन्दगी
मेरी जिन्दगी
मेरी जिंदगी संघर्ष है,
संघर्ष से उत्कर्ष है।
इसमें ही सारा हर्ष है,
मेरी जिंदगी एक फूल है।
जो खिल रही मुस्कान,
क्लेश कुशलता पाए जा।
मेरी जिंदगी एक चित्र है,
जिसका हर भाग विचित्र है।
मेरी जिंदगी एक गीत है,
जो सबको झूमाए जाए,
जो सबको मिलाया जाए।
ओह जिंदगी है क्या ?
थमती जा चलती जा,
बस जाए ही जा,
हाथ सबकी पकड़ती जाए।
जो गिरा उठाया जाए,
जो थम गया दौड़ा जाए।
मेरी जिंदगी संघर्ष है।।
